अंबिकापुर@धूमधाम से भक्तों ने किया भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन

Share


अंबिकापुर,17 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। भक्तों ने धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन गया। नाचते गाते हुए बड़े उत्साहित भक्तों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ शहर भ्रमण करते हुए मनोरम झांकी निकाली।अंबिकापुर के कई जगहों पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन के मद्देनजर बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति अंबिकापुर द्वारा घड़ी चौक पर बृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की आरती से की गई। गणेश पूजन समितियों द्वारा मनमोहक दर्शनीय झांकी निकाली गई। घड़ी चौक पर बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा सभी झांकियों का स्वागत एवं पूजन किया गया। झांकियों में प्रमुख रूप से सिंह क्लब सेवा समिति भट्टी रोड़ गली, मनोज गुप्ता जयस्तम्भ चौक, जागृति नव युवक मण्डल जयस्तम्भ चौक,देवीगंज रोड नव निर्माण मंच देवीगंज रोड,देवीगंज रोड सेवा समिति, साीपारा सेवा समिति, गजानन्द सेवा समिति रोड, महावीर वार्ड केदारपुर गणेश सेवा समिति, साईं क्लब गणेश उत्सव समिति चर्च रोड़, श्री राम सेना सेवा समिति चर्च रोड, श्री गजानन्द सेवा समिति ठनगन पारा, साीपारा नेहरू वार्ड सती मंदिर,प्रिंसेज कॉटेज तुर्रा पानी, किन्नर समाज महादेव गली, बोरिपारा नीव सेवा समिति शिकारी रोड, देवीगंज नवनिर्माण सेवा समिति,बसदेवा पारा सेवा समिति, साई सेवा समिति चर्च रोड, रिद्धि सिद्धी सेवा समिति भट्टी रोड, सिद्धि विनायक सçापारा एवं अन्य झांकियों ने भाग लिया। गणेश भक्तों ने मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना के साथ विदाई दी। पूरे दस दिनों तक भक्तों के बीच रहे भगवाण गणपति की विदाई दी गई। इस दौरान भक्तों ने नाचते गाते और अबिर गुलाल लगाकर बप्पा को विदाई दी। गणपति की प्रतिमाओं को के विसर्जन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ती तैयारी कर ली गई थी। जुलूस के दौरान कोई भी अराजक तत्व खलल पैदा न कर सके, इसे लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना था। एसपी सुनील शर्मा, एएसपी पुपलेश कुमार व सीएसपी सुरक्षा के कमान संभाले हुए थे। शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कि गए थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply