कोरबा@होम आइसोलेट मरीजों की हो रही सतत निगरानी

Share

कोरबा 09 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए होम आइसोलेट मरीजों की निरंतर निगरानी सर्विलांस दलों के द्वारा की जा रही है, प्रत्येक होम आइसोलेट मरीज के घर के परिसर में आकस्मिक रूप से पहुंचकर निगम का अमला मौके पर इस बात की तसदीक कर रहा है कि वे मरीज होम आइसोलेशन नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। इधर आयुक्त कुलदीप शर्मा ने मैदानी अधिकारी कर्मचारियों को एलर्ट मोड पर रह कर लगातार निगरानी करने एवं उल्लंघन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निगम का अमला प्रत्येक होम आइसोलेट मरीजों के घर के बाहरी परिसर में आकस्मिक रूप से पहुंच रहा है तथा यह तसदीक कर रहा है कि वे नियमों का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं या नहीं। निगम के कोरबा, टी.पी.नगर, कोसाबाड़ी, पं.रविशंकर शुक्ल, बालको, दर्री, बांकीमोंगरा व सर्वमंगला जोन में पृथक-पृथक निगरानी दल सक्रिय हैं, निगरानी दलों द्वारा मौके पर तसदीक करने के साथ ही कोविड मरीजों को होम आईसोलेशन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने, घर के बाहर न निकलने और न ही घर में किसी को प्रवेश करने की कड़ी हिदायत भी दी जा रही है। आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में कंट्रोल रूम बनाया गया है, कोविड मरीजों को दवाइयां या अन्य सहयोग तथा होम आइसोलेट किए गए मरीजों की सहायता हेतु स्थापित किए गए उक्त कंट्रोल रूम में दूरभाष क्रमांक 07759-222821, 07759-222822, 07759-222823 तथा 07759-226672 पर संपर्क किया जा सकता है।निगमआयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वे होम आइसोलेट मरीजों के लिए दैनिक जरूरत की सामग्रियां यथा दूध, सब्जी, राशन सामग्री एवं दवाइयां आदि हेतु घर पहुंच सेवा के लिए संबंधित जोन व वार्ड में स्थित ऐसे दुकानदार जो घर पहुंच सेवा देने के लिए तैयार हैं, उनके संपर्क नम्बर, मोबाईल नम्बर आदि संकलित कर वार्डवार आइसोलेट मरीजों को उपलब्ध कराएं ताकि इन दैनिक जरूरत की सामग्रियों की उपलब्धता उन्हें सुगम रूप से हो सके।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply