अंबिकापुर,@छात्रावास अधीक्षक बनने 18 हजार 874 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Share


अंबिकापुर,15 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक के लिए भर्ती परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले भर में 89 केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए कुल 34 हजार 7 सौ 98 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। वहीं भारी बारिश के कारण अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए।
परीक्षा 100 अंकों की थी। जिसमें भाग- अ के तहत कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञापन पर आधारित 30 प्रश्र पूछे गए थे। जिसके लिए 30 अंक निर्धारित था। इन प्रश्नों के के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था। भाग-ब में हिन्दी व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश, छाीसगढ़ की सामान्य जानकारी और बाल मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। गणित के सवालों को हल करने में अभ्यर्थी उलझे रहे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हुई। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय अंबिकाुपर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 89 केन्द्र बनाए गए थे। बारिश के कारण अधिकांश परीक्षार्थी दूर दराज वाले केन्द्रों पर समय पर नहीं पहुंचने पाए। इस लिए अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए। छाीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक के लिए 34 हजार 798 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमें 18 हजार 874 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 15 हजार 924 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए। इसका मुख्य कारण जिले में सुबह से भारी बारिश होना माना जार हा है। बारिश होने के कारण अधिकांश परीक्षार्थी समय पर अपने केन्द्र पर नहीं पहुंच सके।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply