10 फ रवरी को होगा मतदान
मेरठ 09 जनवरी 2022 ( ए )। उत्तरप्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को कार्यक्रम जारी करने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी। जिसके बाद जनपद में भी जिला प्रशासन ने आचार संहिता का पालन कराने व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक की और दिशा-निर्देश जारी किए। चुनाव को लेकर 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी और 10 फरवरी को मतदान होगा।
प्रशासन की बैठक
जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने व जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए बैठक की। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम के. बालाजी ने दिशा-निर्देश जारी किए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जनपद में 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की चुनाव रैली, यात्रा आदि पर रोक रहेगी। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार को लेकर अनुमति जरूरी होगी।
हर स्तर पर बरती जाएगी सतर्कता
विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के दौरान हर स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। प्रत्याशी के साथ नामांकन करने के दौरान प्रस्तावक को ही नामांकन स्थल तक आने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार के लिए भी पांच लोग ही प्रत्याशी के साथ जा सकेंगे। नियमों का पालन कराने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है।
नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता बनने का मौका
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने व आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का मौका मिलेगा। मतदाता पहचान पत्र भी बनेंगे। विशेष परिस्थिति वाले लोगों के लिए यह प्रक्रिया नामांकन के अंतिम दिन तक चलेगी। इसके लिए फार्म-6 भरकर संबंधित तहसील और जिला निर्वाचन कार्यालय में देना होगा।
इनका कहना है
भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। 15 जनवरी तक हर तरह की प्रचार रैली, पदयात्रा आदि पर रोक रहेगी। इसके बाद निर्वाचन आयेाग के आदेशानुसार निर्णय लिया जाएगा।
- सत्यप्रकाश सिंह,
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम प्रशासन