अंबिकापुर@डेढ़ माह की गर्भवती किशोरी की इलाज के दौरान मौत

Share

अंबिकापुर,१4 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। एक सप्ताह से पेट दर्द से परेशान डेढ़ माह की गर्भवती किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौत का कारण स्पष्ट हो, इसके लिए मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरडीह की 16 वर्षीय किशोरी को बीते 7 सितम्बर से पेट में अत्यधिक दर्द हो रहा था और बुखार आ रहा था। बीते दिनों उसे पेट में अत्यधिक पीड़ा होने लगी, जिस पर मां पेट का मालिस की थी। इसके बाद तबियत अत्यधिक खराब होने पर स्वजन उसे बगीचा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां देर रात 12.30 बजे किशोरी दम तोड़ दी। पुलिस ने बताया मृतिका के डेढ़ माह के गर्भवती होने और गुप्तांग से लीडिंग होने की बातें सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शंका-संदेह की स्थिति के निवारण के लिए मृतिका के शव का मौका पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया है। शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply