अंबिकापुर,13 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज में फीस्ट डे 2024 का आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ ने कॉलेज के फीस्ट डे 14 सितम्बर के दिन विशेष की महाा को उजागर करते हुए होली क्रॉस प्रवर्तकों श्रद्धेय फादर थियोदोसिसुस फ्लोरेंटिनी तथा मदर मारिया तेरेसा शेरर के अमूल्य योगदान को प्रकाशित किया तथा फीस्ट-डे 2024 पर प्रत्येक के लिए अपनी शुभाशीष व मंगलकामानाएं प्रेषित किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. कल्पना गुहा, सहायक प्राध्यापक द्वारा स्वरचित कविता पाठ की गई। आलोक चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक द्वारा होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज, अम्बिकापुर का परिचय अतीत से अद्यतन तक दिया गया। फीस्ट डे 2024 के अवसर पर छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच का संचालन क्रमशः छात्रा सानवी जायसवाल, छात्रा जाहन्वी मुखर्जी, छात्रा समन एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्रा आकांक्षा जायसवाल द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्टता एवं उत्साहवर्धन के हेतु पुरस्कार भी वितरित किया गया जिसमे प्रथम स्थान बस्तर नृत्यशैली- रुपल व समूह, द्वितीय स्थान कॉमेडी एक्ट ड्रामा-मानसी सिंह व समूह व तृतीय स्थान राजस्थानी डांस- कशिश व समूह ने अर्जित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. मंजू टोप्पो, वेलेन्टीना टोप्पो, रजत, रेश्मा एक्का, शीला बरवा, डॉ. सिक दिव्या गुलाब मिंज के साथ होली क्रॉस महाविद्यालय परिवार के अन्य सिस्टर्स, सहायक प्राध्यापक वृंद, कर्मचारीगण व महाविद्यालय के संपूर्ण छात्राओं की उपस्थिति रही।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …