कांकेर-रायपुर@कुऐमारी एलओएस कमांडर सहित 4 ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share

  • उत्तर बस्तर डिवीजन के कुऐमारी एरिया कमेटी में सक्रिय थे
  • आत्मसमर्पित नक्सलियो पर शासन द्वारा कुल 12 लाख रूपये का ईनाम घोषित है
  • शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण
  • पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया गया


कांकेर-रायपुर, 12 सितम्बर २०२४ (ए) । सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.), के.एल. धु्रव (भा.पु.से.)के मार्गदर्शन, आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुआ है। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार, हिंसा से तंग आकर सी.पी.आई. माओवादी संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत कुऐमारी एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली जिन पर शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत् उक्त 02 माओवादी सदस्यों पर 05-05 लाख एवं 02 माओवादी सदस्य पर 01-01 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। आज दिनांक 12.09.2024 को के.एल.ध्रुव (भा.पु.से.) हरिन्दर पाल सिंह सोही एवं आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.) के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये प्रदान किया गया। इस अवसर पर संदीप पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …

Leave a Reply