अम्बिकापुर,@प्रशासनिक टीम ने एलुमिना प्लांट हादसे में शोकाकुल परिजनों से की मुलाकात

Share


मुआवजा राशि सौंपने की कार्यवाही जारी

अम्बिकापुर,12 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा सरगुजा जिले के ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में गत रविवार को हुए औद्योगिक हादसे पर संज्ञान लेते हुए घटना की जांच और मुआवजा के आदेश दिए गए जिसके परिपालन में तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन की टीम द्वारा गुरुवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर मुआवजा प्रदाय की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन की दो टीम मृतकों के गृहग्राम पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर रही है और उनके द्वारा मुआवजा राशि चेक सौंपने की कार्यवाही जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक करणवीर मांझी के पिता कारू मांझी को, मृतक रामेश्वर मांझी की पत्नी श्रीमती सुनैना देवी को ग्राम के सरपंच, ग्रामवासी एवं थाना प्रभारी फतेहपुर जिला गया (बिहार) के उपस्थिति में 15 लाख रुपए का चेक प्रदाय किया गया। वहीं दूसरी टीम के द्वारा मृतक प्रिंस राजपूत के पिता धनराज सिंह राजपूत निवासी बिछिया, जिला मंडला को स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में 15 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply