अंबिकापुर@,एसोसिएशन ने की जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग

Share

अंबिकापुर,12 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। रामानुजगंज निवासी राजेश सोनी के ज्वेलरी दुकान से बुधवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए के कीमत के सोने लूटकर फरार हो गए हैं। मामले में सर्राफा एसोसिएशन ने सरगुजा प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने गृह मंत्री को अवगत कराया है कि सरगुजा संभाग में पिछले कुछ दिनों के अंदर 5 चोरी, 3 उठाईगिरी सर्राफा दुकानदारों से हुई है। जिसमें एक चोरी व दो उठाईगिरी का प्रकरण पुलिस ने हल कर लिया है। शेष मामले की कार्रवाई अब तक नहंी हुई है। एसोसिएशन ने गृहमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी प्रकरणों में आरोपियों गिरफ्तारी कराई जाए। वहीं रामानुजगंज में डकैती के मामले में गृह मंत्री ने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तार किए जाने की बात कही है। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश सोनी उपाध्यक्ष, रंजीत सोनी सरगुजा जिला प्रभारी, राजू सोनी महामंत्री, कृष्णा सोनी कोषाध्यक्ष, रविंद्र सोनी कोषाध्यक्ष, बलराम सोनी उपाध्यक्ष शामिल रहे।
एसोसिएशन ने आंदोलन
की दी चेतावनी
मामले में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन छाीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डीके सोनी द्वारा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा से मिलकर तत्काल लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग की है। डीके सोनी ने गृह मंत्री को अवगत कराया है कि रामानुगंज झारखंड सीमा सीमा से लगे होने के कारण इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद भी रामानुजगंज पुलिस सुस्त है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने उक्त घटना की जानकारी हेतु पुलिस अधीक्षक को फोन पर जानकारी लिया और मामले में तत्काल कार्रवाई करने हेतु बोला। मामले में अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो स्वर्णकार व सर्राफा एसोसिएशन आंदोलन की चेतावनी दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply