शिमला@ संजौली में मस्जिद को लेकर हालात बेकाबू

Share

शिमला,11 सितंबर 2024 (ए)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिला प्रशासन ने कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संजौली क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी है। इस निर्णय के तहत, क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मस्जिद में कथित अवैध ढांचे को गिराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और स्थिति उग्र हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

प्रदर्शनकारियों ने संजौली क्षेत्र में चक्का जाम किया और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मस्जिद की ओर बढऩे की कोशिश की। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जब वे मस्जिद के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply