अम्बिकापुर 9 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 9 जनवरी 2022 को आयोजित उशिक्षक पात्रता परीक्षा में 13 हजार 178 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 6937 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दो पाली में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 20 हजार 115 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक 22 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02:00 बजे से शाम 4:45 बजे तक 17 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई। परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रवीण भगत ने बताया कि प्रथम पाली में 10858 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 7040 ने परीक्षा दी तथा 3818 ने परीक्षा नही दी। द्वितीय पाली में 9257 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 6138 ने परीक्षा दी और 3119 ने नहीं दी। परीक्षा केंद्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया । सभी सभी परीक्षार्थियों ने मास्क पहन कर परीक्षा दी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …