@टी 20 में बना नया इतिहास
@जो पहले कभी नहीं हुआ वो धाकड़ बल्लेबाज हेटमायर ने कर दिखाया
न्यूगिनी, 05 सितम्बर 2024। कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2024 के 7वें मुकाबलें में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी की बदौलत गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 40 रनों से शिकस्त दी। हेटमायर ने इस मैच में न केवल 91 रनों की तूफानी पारी खेली बल्कि टी 20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।गयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और केविन सिंक्लेयर ने पारी का आगाज किया लेकिन 25 रन के भीतर काइल मेयर्स ने सलामी जोड़ी को तोड़ दिया। टीम को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर केविन सिंक्लेयर (17) के रुप में पहला झटका लगा। इसके बाद मैदान पर आए शे होप (12) भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। वीरासामी परमाउल ने होप का शिकार किया। टीम के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद शिमरोन हेटमायर ने गुरबाज के साथ मोर्चा संभाला और फिर छक्कों की ऐसी बरसात कर डाली कि टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाकर ही दम लिया। हेटमायर ने महज 39 गेंदों पर 91 रनों की धुआंधार पारी खेली और नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 11 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस तरह वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने ञ्ज20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।
Check Also
बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?
Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …