अंबिकापुर@स्वास्थ्य मंत्री से समय मिलने पर दैनिक घटती-घटना समाचार पत्र की टीम करेगी मुलाकात

Share

-विशेष संवाददाता-

अंबिकापुर,03 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। दैनिक घटती-घटना अखबार पर हुई कार्यवाही की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से समय मिलने पर संपादक सहित पत्रकार करेंगे मुलाकात। स्वास्थ्य मंत्री व अखबार के बीच गलतफहमियों को दूर करने सहित संप्रेषित करने की सफलता को स्पष्ट करने चर्चा की जाएगी जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्याम बिहारी जायसवाल से उचित समय मांगा गया है ताकि विस्तृत चर्चा की जा सके और सारे पहलुओं पर प्रकाश डाला जा सके और सरकार को पत्रकारों के बीच जो दिक्कतें हैं उसका समाधान कैसे हो इस पर भी चर्चा की जाएगी,साथ ही जो कार्यवाही नियम विरुद्ध तरीके से हुई है उसपर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने व फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र व फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाए इसके लिए भी मांग की जाएगी। बता दें की सूरजपुर जिले के प्रभारी डीपीएम फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे हैं वहीं स्वास्थ्य मंत्री के यहां संलग्न राज्य प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के भी फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी हथियाने का आरोप दिव्यांग सेवा संघ लगा रहा है। इन दोनों मामलों में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर तत्काल कार्यवाही की मांग दैनिक घटती-घटना समाचार-पत्र की टीम करेगी यदि उन्होंने टीम को समय प्रदान किया। दैनिक घटती-घटना समाचार-पत्र की टीम स्वास्थ्य मंत्री से यह भी चर्चा करेगी की समाचार-पत्र की निष्पक्षता को लेकर उन्हे स्वतंत्र रहने को द्वेषपूर्ण न माना जाए।


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply