बैकुण्ठपुर 8 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रबल स्त्री फाउंडेशन संगठन के द्वारा मनेंद्रगढ़ भगत सिंह चौंक, जैन मंदिर चौंक, से लेकर फव्वारे, विवेकानंद चौंक, पुरानी नगर पालिका होते हुए गांधी चौंक तक मास्क एक हजार मास्क का वितरण किया गया और लोगो समझाइश दी गयी कि मास्क उपयोग सही तरीके से और रोज करे साथ ही कोरोना की गंभीरता को लेकर जागरुक किया गया, जो बच्चों को लेकर घुम रहे थे उन्हे मना किया गया कि बच्चों को घर पर रखे, प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर कहा कि इस तीसरे लहर मे हम सबको अब पता है मास्क, वैक्सीन और सेनीटाइजर जितना जरुरी है उतना ही आर्थिक स्थिति भी, इसलिए लॉकडाउन अभी नही किया गया है पर जनता को जागरूक रहना पड़ेगा और हमारी सतर्कता ही एकमात्र बचाव है, इसलिए सभी सावधान रहे। टीम की सभी महिलाओं मे जबरदस्त उत्साह रहा और सभी ने पुरी निष्ठा से आमजन को सावधान किया और मास्क का वितरण किया, पुरे कार्यक्रम मे डॉ रश्मि सोनकर, प्रियंका राय, शीला सिंग, प्रतिमा प्रसाद, मीनु सिंग, महेश्वरी सिंह, संध्या वाघटकर, रुबी लाल, बबिता सिंह उपस्थित रहे।
