यूएई@ उलटफेर का शिकार हुए कार्लोस अल्कारेज

Share


यूएई,30 अगस्त 2024। अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन में पुरुषों के सिंगल्स राउंड में 30 अगस्त की सुबह एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। हाल में ही पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले और इस साल विबंलडन का खिताब अपने नाम करने वाले वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज दूसरे ही दौर में बाहर हो गए। उन्हें नीदरलैंड्स के वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 74 खिलाड़ी बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने लगातार तीन सेटों में मात दी जिसमें कार्लोस एक बार भी मुकाबले में वापसी करते हुए नहीं दिखाई दिए। इसी के साथ ग्रैंड स्लैम में पिछले 15 मैचों से चली आ रही उनकी जीत की लय भी इस मुकाबले में हार के साथ टूट गई।


Share

Check Also

प्रतापपुर,@बड़ा हादसा टला स्कूल बस को ठोकर मारी ट्राला बाल बाल बचे स्कूली बच्चे

Share प्रतापपुर, 09 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।आज दिनांक 09.04.2025 के दोपहर करीब 12ः30 बजे महर्षि विद्या …

Leave a Reply