नई दिल्ली,28 अगस्त 2024। बीसीसीआई के सचिव जय शाह को निर्विरोध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया है। जिसके बाद जय शाह सबसे कम उम्र के आईसीसी के चेयरमैन हैं। वहीं जय शाह की इस उपलब्धि को देखकर कोई भी हैरान नहीं है क्योंकि बीसीसीआई का सचिव रहते हुए उनकी कार्यशैली हर किसी ने देखी है।
जय शाह की सबसे बड़ी उपलब्धि महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत से होगी। उनकी अगुवाई में डब्ल्यूपीएल के लगातार दो सफल सत्र का आयोजन हुआ और इस दौरान महिला टी 20 क्रिकेट में ये लीग सबसे ज्यादा राशि के अनुबंध दे रही है। उनके पूर्ववर्तियों ने महिला क्रिकेट के इस पहलू को नजरअंदाज किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को समान मैच फीस देकर समानता सुनिश्चित करने का निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम था। एक और नीतिगत निर्णय टेस्ट क्रिकेट को प्रोत्साहन देना रहा। भारत इस साल 10 टेस्ट मैच का सत्र खेलेगा और अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली सभी मैच खेलते हैं। उन्हें 6 करोड़ रुपये की मैच फीस मिलेगी। ये उनके ए प्लस के केंद्रीय रिटनेशिप अनुबंध से मात्र एक करोड़ रुपये कम है।
