नई दिल्ली@मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बाहर

Share


नई दिल्ली,27 अगस्त 2024 ।
दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी। चारों टीमों के स्मड की घोषणा बीसीसीआई ने पहले ही कर दी थी। लेकिन अब दलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही बड़े बदलाव हुए हैं। चोट की वजह से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमरान मलिक बाहर हो गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को रिलीज कर दिया गया है।


मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक दोनों ही बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके दलीप ट्रॉफी मुकाबलों के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है। सिराज इंडिया-बी टीम में और उमरान इंडिया-सी टीम में शामिल हैं। अब सिराज की जगह नवदीप सैनी और उमरान की जगह गौरव यादव को चांस मिला है। इससे टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई हैं। क्योंकि अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि सिराज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में फिट हो पाएंगे या नहीं। दूसरी तरफ जडेजा के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं किया गया है।


नवदीप सैनी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। तब से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। अब वह दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। ताकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनका चयन हो सके। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 वनडे मैचों में 6 विकेट और 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं।


इंडिया बीः अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी,एन जगदीसन।
इंडिया सीः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply