अंबिकापुर 08 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक बंद पड़े दुकान में आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक एक दुकान में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। वही कुछ असामाजिक तत्वों ने कबाड़ में आग लगा दिया। इधर बंद पड़े दुकान से धुआ निकलता देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदारों ने आगजनी की घटना की सूचना दमकल की टीम को दी। समय रहते दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल की टीम की सतर्कता की वजह से एक बड़ा नुकसान होते होते बच गया। बताया जा रहा है कि दुकान में विद्युत सप्लाई कई दिनों से ठप थी। विद्युत सप्लाई ठप होने की वजह से दमकल की टीम ने अंदाजा लगाया है कि किसी सामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में रखे कबाड़ में आग लगाई गई थी जिस वजह से यह आगजनी की घटना हुई। इधर आप पर काबू पाए जाने की वजह से स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …