सूरजपुर@अवैध धान परिवहन करते पिकप की गई जप्त

Share

सूरजपुर 08 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। तहसील लटोरी अंतर्गत आज ग्राम छत्तरपुर में अवैध धान परिवहन करते वाहन को जप्त कर कार्यवाही किया गया। ग्राम छतरपुर वार्ड क्रमांक सीजी 15 सीवी 1982 पिकप पर 75 बोरी जिसमें 30 मि्ंटल अवैध धान पाया गया जिस पर कारवाही की गई है। इसी तरह जगन्नाथपुर वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 3012 पिकप वाहन पर भी 60 बोरी जिसमें 24 मि्ंटल अवैध धन पाया गया है जिस पर कार्रवाई की गई है। अवैध रूप से धान बिक्री करने वालों पर नियंत्रण करने सत्यापन भी किया जा रहा है धान खरीदी केंद्र लटोरी अंतर्गत जारी टोकन के भौतिक सत्यापन में ग्राम सम्बलपुर के कृषक शंकरराम पिता रामनाथ के घर पर धान नही पाये जाने पर कार्यवाही की गई।भौतिक सत्यापन में ग्राम गोपालपुर,सिलफिली और लटोरी में भी धान नही पाए जाने पर टोकन निरस्ती और रकबा समर्पण की कार्यवाही की गई।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply