पर्थ,@ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की टीम इंडिया को वॉर्निंग,कहा-ट्रॉफी वापस पाने के लिए भूखा हूं

Share


पर्थ,24 अगस्त 2024 ।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी यानी बीजीटी का आयोजन इस साल के अंत में होगा जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस सीरीज का आगाज भले ही नवंबर में होना हो लेकिन अभी से ही दोनों देशों की ओर से बयानबाजी का सिलसला देखने को मिल रहा है। इस क्रम में अब ऑस्ट्रेलियन स्पिनर नाथन लायन का बड़ा बयान आया है जिसे भारतीय फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी वॉर्निंग के रुप में देख रहे हैं। लायन ने कहा कि 10 साल से अधूरा काम बाकी है और ऑस्ट्रेलियन टीम चीजों को बदलने के लिए काफी भूखी हैं, खासकर घरेलू मैदान पर। भारत एक सुपरस्टार टीम है और मुश्किल भी, लेकिन ऑस्ट्रेलियन टीम चीजों को बदलने के लिए बहुत बेताब हैं। लायन ने कहा कि उनकी टीम इस ट्रॉफी को किसी भी हाल में वापस से जीतना चाहेगी।


लायन ने कहा कि उनकी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को कभी टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चीज है जिसे वह हर हाल में करना चाहेंगे, खास तौर पर घरेलू मैदान पर। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में लगभग हर सीरीज जीतनी चाहिए। हालांकि, लियोन का मानना ​​है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया बेहतर तरीके से तैयार है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कुछ साल पहले की तुलना में अब एक अलग टीम हैं। उन्होंने कहा कि ये टीम एक महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बनने की यात्रा पर हैं। उनकी टीम निश्चित रूप से उस मुकाम पर नहीं पहुंची हैं,
लेकिन ये टीम उस यात्रा पर हैं और अच्छी क्रिकेट खेल रही है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply