नई दिल्ली@ अर्चना कामत ने 24 साल की उम्र में ही क्यों लिया संन्यास

Share


नई दिल्ली, 23 अगस्त 2024 ।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक में मर्टर फाइनल तक का सफर तय करते हुए इतिहास रचा था। जर्मनी के खिलाफ मर्टर फाइनल मैच में जब भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में भारत के लिए एक मैच अर्चना कामत ने जीता था। लेकिन 24 साल की अर्चना गिरीश कामत ने इसके बाद संन्यास ले लिया। जबकि पिछले कुछ समय से वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रही थीं। अब उनके कोच अंशुल गर्ग ने खुलासा किया है कि उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान क्यों किया?


अंशुल गर्ग ने कहा कि संन्यास की न्यूज ने बहुत ही ज्यादा चौंकाया नहीं। क्योंकि अगर आपको अर्चना गिरीश कामत का बैकग्राउंड मालूम होगा, तो वह एक गुड फैमिली से विलोंग करती है। उनके माता-पिता डॉक्टर हैं और उनके भाई नासा में हैं। शुरू से ही स्टडीज की तरफ झुकाव था। उनका फोकस स्टडीज पर फोकस था। टेबल टेनिस और स्टडीज में उनका समान फोकस था। कंफ्यूजन था कि सर मुझे स्टडीज भी ज्यादा पैशनेट करती है। अगर मैं तीन से चार घंटे पढ़ती हूं। तो ऐसा लगता है कि पढ़ती ही रहूं। जब मैं टीटी खेलती हूं, तो मुझे कि मुझे टीटी खेलना चाहिए।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply