भुवनेश्वर@ नवीन पटनायक ने ओलंपिक कांस्य विजेता हॉकी टीम को सम्मानित किया

Share


भुवनेश्वर,22 अगस्त 2024 ।
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कुछ सदस्यों को सम्मानित किया, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में पेरिस में ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता था।भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेन को 2-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता।पटनायक, जिनकी पिछली सरकार भारतीय हॉकी की प्रमुख प्रमोटर रही है और 2018 से राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीमों को प्रायोजित कर रही है, ने 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में शीर्ष पोडियम फिनिश की उम्मीद जताई। पटनायक ने खिलाडç¸यों को संबोधित करते हुए कहा, मेरी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। मुझे उम्मीद है कि अगली बार आप स्वर्ण पदक जीतेंगे।हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की के साथ सुमित, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और संजय उपस्थित थे।सुमित ने हॉकी को उस समय समर्थन देने के लिए पटनायक को धन्यवाद दिया, जब इस खेल को इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी। उन्होंने कहा, मैं नवीन पटनायक सर को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, खासकर हॉकी इंडिया और पूरी टीम को हॉकी के प्रति उनके अपार समर्थन के लिए। हॉकी को कोई प्रायोजक नहीं मिला, लेकिन उन्होंने आगे आकर हॉकी के लिए इतना बड़ा प्रायोजन दिया। ललित ने कहा कि ओडिशा के पूर्व सीएम खेल के लिए एक रक्षक बनकर आए।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply