ढाका, 21 अगस्त 2024 । बांग्लादेश में हुए आरक्षण आन्दोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह मोहम्मद युनुस अंतरिम सरकार के मुखिया बने। लेकिन बांग्लादेश में अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश की जगह यूएई में करवाने का फैसला किया। वहीं बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने अपने पद से
इस्तीफा दे दिया था। अब उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर फारूक अहमद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नया चीफ बनाया गया है। ढाका में हुई बैठक के दौरान फारूक को अध्यक्ष चुना गया है।
फारूक अहमद बांग्लादेश के पूर्व चीफ सेलेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2003 से 2007 तक और 2013 से 2016 तक इस जिम्मेदारी को निभाया था। चीफ सेलेक्टर के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में के बीच में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि वह 3 सदस्यीय सेलेक्शन पैनल के विस्तार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे।
Check Also
बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?
Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …