रावलपिंडी@पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट जीतकर ही इतिहास रचेगा बांग्लादेश

Share


रावलपिंडी,20 अगस्त 2024 ।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 21 अगस्त से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर 10.30 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची के स्टेडियम में निमार्ण कार्य चल रहा है। इसी वजह से टेस्ट को रावलपिंडी शिफ्ट कर दिया गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है। इसी कारण पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पाकिस्तान की टीम ने 12 में बाजी मारी है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में अगर इस टेस्ट सीरीज में वह एक मैच जीत जाती है, तो बांग्लादेश की टीम इतिहास रच देगी। क्योंकि वह उसकी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली जीत होगी।


दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2001 में मुल्तान में खेला गया था। तब पाकिस्तानी टीम ने पारी और 264 रनों से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन साल बाद टेस्ट मैच होने जा रहा है। इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2021 में भिड़ी थीं। तब पाकिस्तान ने पारी और 8 रन से मैच जीता था।


शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply