नई दिल्ली@ डेविस कप टीम में सुमित नागल की वापसी

Share


नई दिल्ली17 अगस्त 2024
। भारत के टॉप सिंगल्स खिलाड़ी सुमित नागल ने स्वीडन के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप एक मुकाबले के लिए डेविस कप टीम में वापसी की है। यह मुकाबला 14-15 सितंबर को स्टॉकहोम में होने वाला है। हालांकि, युकी भांबरी ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर रहने का फैसला किया है, जिससे टीम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। सुमित नागल, जो हाल ही में फॉर्म में चल रहे हैं, टीम की अगुआई करेंगे। इससे पहले, नागल पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऐतिहासिक मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। वहीं, इस्लामाबाद में हुए उस मुकाबले में शशिकुमार मुकुंद भी शामिल नहीं हो पाए थे, और इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के कारण उन्हें दो मुकाबलों के लिए निलंबित किया गया था। इस कारण मुकुंद को इस बार भी टीम में जगह नहीं मिली। डेविस कप टीम में सुमित नागल के अलावा रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, निकी पूनाचा और पूर्व नेशनल चैंपियन सिद्धार्थ विश्वकर्मा भी शामिल हैं। आर्यन शाह को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। युकी भांबरी, जो रोहन बोपन्ना के संन्यास के बाद भारत के नंबर एक डबल्स खिलाड़ी हैं, उन्होंने इस मुकाबले से बाहर रहने का निर्णय लिया है। चयन समिति के अध्यक्ष नंदन बाल ने बताया कि युकी ने अपनी अनुपलब्धता का कोई कारण नहीं बताया है। हालांकि, एआईटीए (ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन) के सूत्रों के अनुसार, युकी इस बात से खुश नहीं थे कि उन्हें पेरिस ओलंपिक के लिए नहीं चुना गया। यह भी बताया गया कि रोहन बोपन्ना ने बालाजी के साथ खेलने का फैसला किया था, और यह निर्णय पूरी तरह से उनका था।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply