नई दिल्ली@ नीरज चोपड़ा जल्द फिर दिखेंगे एक्शन में

Share


@ लुसाने डायमंड लीग में लिया हिस्सा लेने का फैसला
नई दिल्ली17 अगस्त 2024 ।
भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो फेंकने के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया था वह जल्द फिर से एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद बयान दिया था कि वह इंजरी की वजह से अपने पूरे फॉर्म में नहीं थे वह अब 22 अगस्त को होने वाली लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे।


नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के दौरान अपने दिए बयान में ये कहा था कि वह बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में खेलना चाहते हैं। वहीं नीरज जो इस समय स्विट्जरलैंड में मौजूद हैं वहां से उन्होंने एएनआई को दिए अपने बयान में कगा कि वह लुसाने में होने वाली 22 अगस्त को डायमंड लीग के फाइनल में हिस्सा लेंगे। नीरज को फाइनल मुकाबला खेलने के लिए लुसाने या फिर उसके बाद ज्यूरिख में 5 सितंबर को होने वाले डायमंड लीग के लेग में हिस्सा लेना जरूरी है। ऐसे में अब नीरज ने लुसाने में हिस्सा लेने का फैसला किया है।


पेरिस ओलंपिक में अपनी इंजरी को लेकर नीरज चोपड़ा ने बयान दिया था। वहीं उन्होंने अब बताया कि पेरिस के बाद अच्छी बात ये रही कि मेरी इंजरी अधिक गंभीर नहीं हुई। मेरे फीजियो ने पेरिस ओलंपिक के दौरान इस इंजरी को लेकर ट्रीटमेंट किया था जिससे पहले से अब स्थिति बेहतर है। पहले मैने सोचा था कि ज्यूरिख डायमंड लीग में हिस्सा लूंगा कि लेकिन अब इंजरी बेहतर तो मैंने लुसाने में हिस्सा लेने का फैसला लिया है। नीरज चोपड़ा ने साल 2022 में डायमंड लीग के फाइनल में जीत हासिल की थी। वहीं इस बार ये फाइनल 13 और 14 सितंबर को होगा।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply