नॉर्थेम्प्टशायर@ पृथ्वी शॉ का इंग्लैंड में जमकर बोल रहा है बल्ला

Share


नॉर्थेम्प्टशायर,17 अगस्त 2024।
भारतीय टीम से इस समय कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से बाहर चल रहे हैं और वापसी को लेकर लगातार कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी में एक नाम दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी शामिल है। कुछ दिनों पहले बीसीसीआई की तरफ से दलीप ट्रॉफी को लेकर चार टीमों का ऐलान किया गया था जिसमें कई ऐसे स्टार भारतीय खिलाडç¸यों के नाम शामिल हैं जो या तो मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा हैं या फिर वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। हालांकि इसमें कुछ प्लेयर्स को जगह नहीं मिली और इसी में एक नाम पृथ्वी शॉ का भी है जो अभी इंग्लैंड में हैं और वहां पर हो रही वनडे कप टूर्नामेंट में नॉर्थेम्प्टशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं। पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह इंग्लैंड में हो रहे वनडे कप में नॉर्थेम्प्टशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 8 मैचों में 42.88 के औसत से 343 रन बनाए हैं। इस दौरान शॉ का स्ट्राइक रेट 117.87 का रहा है, जिसमें उनके बल्ले से तीन शानदार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है। शॉ के इस फॉर्म से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर लगातार काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply