@ छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार क्या गैर संवेदनशील सरकार है…?
@ सरकार को कमियां ना दिखाएं तो क्या दिखाएं…?
@ क्या विष्णुदेव साय सरकार बेहतर चल रही है…सिर्फ यह बात आईएएस लॉबी को पता है…आम जनता को नहीं है जानकारी…?
@ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश निर्माण का था जिनका संकल्प,भर्तियों में धांधली की जांच था जिनका संकल्प,अब वह उन्हीं के साथ जिनकी वह कराने वाले थे संकल्प पत्र में वादा कर जांच…
@ किसी का दिव्यांग प्रमाण-पत्र फर्जी वह करता है मंत्री के घर मनमर्जी,दिव्यांग मांग रहे अधिकार क्या उन्हे दोगे न्याय प्रदेश के कर्णधार?
@ जिसकी डिग्री है फर्जी जो है…मंत्री का रिश्तेदार क्या उसे बर्खास्त करोगे प्रदेश के कर्णधार…?
@ क्या फर्जी दिव्यांग और फर्जी डिग्री के आधार पर जो कर रहे नौकरी उन्हे होगी जेल…उन्हें मिल सकेगा संकल्प पत्र अनुसार दण्ड…?
@ कलम बंद…का उन्चालीसवां दिन
क्या प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के लिए पूरे प्रदेश के लोगों से ऊपर उनके भतीजे हैं?
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को संरक्षण देने की बात कही…वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पर जनसंपर्क अधिकारी को आगे कर समाचार-पत्र पर दबाव बनाने का किया प्रयास…फिर भी नहीं बनी बात तो चलवाया बुलडोजर…ये कैसा संरक्षण?
ये कैसे पत्रकारों की सुरक्षा… कैसे समाचार-पत्र रह सकेंगे निष्पक्ष…जब उन्हें सच लिखने की मिलेगी सजा?
@क्या छापें माननीय मुख्यमंत्री जी?
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री रमन डेका से हस्तक्षेप की मांग…क्या छापे आयुक्त सहसंचालक आईपीएस मयंक श्रीवास्तव साहब? स्पष्ट कीजिए माननीय प्रधानमंत्री जी. स्पष्ट कीजिए माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन. स्पष्ट कीजिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन…गृहमंत्री जी, भारत सरकार क्या छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को लेकर खबर प्रकाशन पर होगी समाचार पत्र पर कार्यवाही?
@ तुगलकी फरमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्क के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग से संबंधित समाचारों के प्रकाशन पर जनसंपर्क संचनालय के आयुक्त सह संचालक आईपीएस श्री मयंक श्रीवास्तव के मौखिक आदेश पर घटती-घटना के शासकीय विज्ञापन पर रोक लगाकर दबाव बनाने से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मूलभूत हक्क पर कुठाराघात के विरूद्ध कलमबंद अभियान..?