लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी सजग भागीदारी निभा रहे सरगुजा अंचल से प्रकाशित दैनिक घटती-घटना समाचार-पत्र के विरुद्ध छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा जो दमनात्मक रवैया उसकी अभिव्यक्ति स्वतंत्र और निष्पक्ष आवाज को दबाने के अपनाया गया है उसकी निन्दा करने वाले सभी लोगों के प्रति सादर कृतज्ञता। आप सभी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता उसकी निस्पक्षता साथ ही उसकी अभिव्यक्ति को न दबने देने का संकल्प लिया हुआ है जो साबित करता है…आप सभी के प्रति दैनिक घटती-घटना समूह की तरफ से धन्यवाद भी ज्ञापित करता है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …