रायपुर@माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना की वजह से 10 वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी किया निर्देश

Share


रायपुर,07 जनवरी 2022 (ए)। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी दसवीं-बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर कोरेाना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पे्रक्टिकल परीक्षा में मंडल द्वारा फेरबदल किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए दसवीं-बारहवीं के परीक्षार्थियों को शासन के निर्देशानुसार परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रेक्टिकल परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 31 जनवरी की तिथि के उपरांत भी जारी रहेगी। कोरोना का इफेक्ट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पर पड़ने लगा है। माध्यमिक शिक्षा मंड्ल ने प्रैक्टिकल परीक्षा में बाहरी पर्यवेक्षक बुलाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। संस्था स्तर पर ही अब प्रैक्टिकल होंगे और कोरोना का गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या मेंही बोर्ड के परीक्षार्थी बुलाये जायेंगे। पहले 31 जनवरी तक प्रैक्टिकल की तारीख नियत की गयी थी, लेकिन अब उन तारीखों में भी छूट दे दी गयी है। मतलब 31 जनवरी के बाद भी प्रैक्टिकल होंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ जेल वारंट पर अधिवक्ताओं की दबंगई

Share महिला अफसर को दी धमकीरायपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। न्यायिक आदेश की खुली अवहेलना और …

Leave a Reply