Breaking News

अम्बिकापुर @ कलम बंद का छब्बीसवां दिन @ खुला पत्र @छत्तीसगढ़ सरकार घर तोडि़ए या कार्यालय तोडि़ए…इंकलाब होता रहेगा इंसाफ तक…अब तो बताईए मुख्यमंत्री जी…क्या छापें?

Share


@ क्या प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के लिए पूरे प्रदेश के लोगों से ऊपर उनके भतीजे और उनके विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी हैं?
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को संरक्षण देने की बात कही…वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पर जनसंपर्क अधिकारी को
आगे कर समाचार-पत्र पर दबाव बनाने का कर रहे वह काम…ये कैसा संरक्षण?
कैसे पत्रकारों को मिलेगी सुरक्षा…कैसे समाचार-पत्र रह सकेंगे निष्पक्ष…जब उन्हे सच लिखने पर मिलेगी सजा?


छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री विश्वभूषण हरिचंदन से हस्तक्षेप की मांग…
@ क्या छापें आयुक्त सहसंचालक आईपीएस मयंक श्रीवास्तव साहब?
स्पष्ट कीजिए माननीय प्रधानमंत्री जी,स्पष्ट कीजिए माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन,स्पष्ट कीजिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन…
गृहमंत्री जी,भारत सरकार क्या छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को लेकर खबर प्रकाशन पर होगी समाचार पत्र पर कार्यवाही ?


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्क के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग से संबंधित समाचारों के प्रकाशन पर जनसंपर्क संचनालय के आयुक्त सह संचालक आईपीएस श्री मयंक श्रीवास्तव के मौखिक आदेश पर घटती-घटना के शासकीय विज्ञापन पर रोक लगाकर दबाव बनाने से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मूलभूत हक पर कुठाराघात के विरूद्ध कलमबंद अभियान…?


Share

Check Also

नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना

Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …

Leave a Reply