कोझिकोड@12 साल का लड़का अमीबा से संक्रमित

Share


कोझिकोड,29 जून 2024 (ए)।
केरल के कोझिकोड जिले में एक लड़का अमीबा से होने वाली दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से पीडि़त है, इस संक्रमण को अमीबिक मेनिंगो एनसेफेलाइटिस कहते हैं. इस मामले की जानकारी केरल के एक निजी अस्पताल ने दी है, फिलहाल
उसकी हालत गंभीर है, जिसके लिए उसे बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस जानलेवा दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण का यह तीसरा केस है. सोमवार यानी 24 जून को इस लड़के को बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने इस संक्रमण की पहचान कर ली
थी, उसके बाद से ही उसका इलाज किया जा रहा है. यह घातक अमीबा गंदे पानी में पाया जाता है और गंदे पानी में नहाने या गोताखोरी करने से कोई भी व्यक्ति इस अमीबा के संपर्क में आ सकता है।


डॉक्टरों ने बताया कि लड़के की स्थिति काफी गंभीर है। डॉक्टरों ने इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस बीमारी से व्यक्ति की मौत की दर 95 से 100 फीसदी है. लड़के का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि इस बीमारी की पहचान जल्द ही कर ली गई और उसके साथ ही इसका इलाज भी तुरंत शुरू कर दिया गया था, क्योंकि अस्पताल के पास इस बीमारी का इलाज करने के लिए सभी जरूरी सामान मौजूद थे।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply