Breaking News

लखनऊ,@यूपी में बीजेपी की हार की आ गई स्पेशल रिपोर्ट

Share


लखनऊ,29 जून 2024(ए)।
यूपी लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से बीजेपी उबर नहीं पा रही है. पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। जहां हारी हुई सीटों का विश्लेषण किया गया. बैठक में स्पेशल 40 टीम की समीक्षा रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें बीजेपी की हार के कई कारणों का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि स्पेशल रिपोर्ट में जनता और कार्यकर्ताओं के के प्रति अफसरशाही के रवैये को भी कारण माना गया है। व्यवहार और अफसरों के भीतरघात करने का जिक्र भी है. इसके अलावा स्थानीय विधायकों की निष्कि्रयता से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कई विधायक अपने क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ थे और पार्टी को इन सीटों पर भीतरघात से नुकसान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक संविधान के मुद्दे पर शेड्यूल कास्ट वोटर अलग हो गया. ओबीसी वोटर छिटक गया और बीजेपी की करारी हार हो गई।इसके अलावा बीजेपी के पक्ष में कम वोटिंग होने का कारण बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से नाराजगी भी रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी वोट बैंक के बिखराव को रोका नहीं जा सका और दलित वोट संविधान के मुद्दे पर दूर होता गया. यह रिपोर्ट 3 चरणों मे तैयार हुई है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply