Breaking News

अम्बिकापुर@अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस के 100 सीटों के लिए मिली मान्यता

Share

छठे सत्र 2021-22 के लिए मान्यता मिलने से कालेज प्रशासन में हर्ष

अम्बिकापुर 7 जनवरी 2022 (घटती-घटना)।. सरगुजा मेडिकल कॉलेज को छठे सत्र की मान्यता मिल गई है। अब 2021-22 के लिए एमबीबीएस की 100 सीट पर दाखिला जल्द शुरू होगी। यह सुविधा दो साल से सुविधाओं के विस्तार के बाद मिली है। मान्यता मिलने से कालेज प्रशासन में काफी हर्ष है। काउंसिलिगं की प्रक्रिया पूर्ण होते ही नामांकन शुरू हो जाएगा। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। वर्ष 2017 में जीरो इयर घोषित कर दिया गया था। काफी प्रयास के बाद वर्ष 2018 में मान्यता मिली थी। वर्ष 2019 में दूसरी बार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को जीरो इयर घोषित किया गया था। जबकि वर्ष 2020 में एमबीबीएस के लिए 100 सीटों पर दाखिले की मान्यता मिली थी। यहां पहला बैच पढ़ाई कर निकल चुका है। संबधित चिकित्सक अब यहां इंटर्नशिप कर रहे है। वहीं वर्ष 2021-22 की मान्यता के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन रमणेश मूर्ति ने ऑनलाइन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग को आवेदन किया था। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग 2021-22 के लिए एबबीबीएस के 100 सीटों की नामांकन के लिए मान्यता मिल गई है। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की सुविधाओं की कमी के कारण पिछले दो बार जीरो ईयर घोषित हो चुका है। इसके बाद वर्तमान में मेडिकल कॉलेज की सुविधा विस्तार के लिए लगातार ध्यान दिया जा रहा है। नए भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। फैकेल्टी की कम भी पूरी हो चुकी है। इसकी का नतीजा है कि इस वर्ष मान्यता मिलने में किसी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने बताया कि एमबीबीएस की मान्यता मिल गई है। अब एनएमसी द्वारा काउंसिलिंग की तिथि जारी की जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण होते ही नामांकन शुरू हो जाएगा। संभवत: मार्च तक प्रक्रिण पूर्ण होते ही एमबीबीएस की 100 सीटों की कक्षाएं शुरू हो जाएगी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply