अंबिकापुर। शहर के घुटरापारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में अचानक आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। घटना करीब गुरुवार की शाम 6:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से एसएलआरएम सेंटर में आग लगी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर निगम को दी। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगी। इधर आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की टीम भी मौके पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। बहरहाल आगजनी की वजह से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन नगर निगम कर रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया। दमकल के टीम की मुस्तैदी से बड़ा नुकसान होते होते बच गया। गौरतलब है कि ठंड के इस मौसम में घुटरापारा स्थित एसएलआरएम में इन दिनों गोबर कंडा का निर्माण किया जा रहा है। जबकि सूखा कचरा भी सेंटर में रखा जाता है। ऐसे में आगजनी की इस घटना से एक बड़ा नुकसान हो सकता था जिसका खामियाजा नगर निगम को उठाना पड़ता।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …