कुसमी,27जून 2024 (घटती-घटना)। तहसीलदार शशिकांत दुबे के द्वारा अपने पिता की स्मृति में स्वर्गीय श्री राम जी दुबे स्मृति विकासखंड स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार की रात्रि में किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात में एसडीएम करुण कुमार डहरिया तहसीलदार शशिकांत दुबे थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल,बीईओ रामपथ यादव,श्रवन दुबे सहित अन्य अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय श्री राम जी दुबे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया है । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25000 द्वितीय पुरस्कार 15000 और तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि पार्षद आनंद जायसवाल ने बताया कि यहां पर बैडमिटन खिलाडि़यों को बैडमिंटन खेलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी । शुरुआत में यह खेल आउटडोर तहसील प्रांगण में था बाद में वन विभाग, कॉलेज, मंडी के भवनों में फर्श में खेला जाता है। अनेक संघर्ष उपरांत आज हम वुडेन ग्राउंड में इंडोर के रूप में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास स्थापित हो पाए हैं। खिलाडि़यों को बैडमिंटन खेलने में अब परेशानी नही होगी। पार्षद ने बताया उन्होंने अपने मद से पैसा दिया है। हंडालको और यहां के अधिकारियों के सहयोग से कुसमी में इंडोर बैडमिंटन ग्राउंड का निर्माण हो पाया वही नवनिर्मित बैडमिंटन ग्राउंड में पहला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं । खिलाड़ी के रूप में खेल रहे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जितने भी टीम ने भाग लिया है उन सभी टीमों का नाम हमारे देश के अंतराष्ट्रीय खिलाडि़यों के नाम से रखा गया है साथ हि बैडमिंटन खेल में खेली जाने वाली खेल भावना एवं इसकी छोटी-छोटी बारीक नियमों के बारे में भी बताया। वही तहसीलदार ने बताया कि वे अपने पिता के स्मृति में कुसमी में इस प्रतियोगिता का आयोजन इस लिए करा रहे है कि उनके पिता स्वर्गीय श्री राम जी दुबे कुसमी विकासखंड के टाटीझरिया गांव में 1950 में शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना प्रारंभ किया एवं कई वर्षों तक यंहा अपनी सेवाएं दी है। जिससे इस विकासखंड के साथ उनका बहोत गहरा लगाव रहा था। वही तसीलदार अपने पिता को याद करते हुये कहे कि आज मैं उनके आशीर्वाद से यहां तहसीलदार के पद में कार्य कर रहा हूं यह मेरे लिए गौरव की बात है। तत्पश्चात सभी लोगो के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया एवं पहला मैच प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में पहला मुकाबला टीम पीवी सिंधु एवं टीम साइना नेहवाल के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता में सत्येंद्र परमार ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिंडालको से जी .आर.प्रधान, राजेन्द्र घोष, अरविंद सिन्हा, सुनील सिन्हा, अश्विन खेस, परमेश्वर मैत्री,उमेश गुप्ता, दीपक सिन्हा,दीपेश जायसवाल,विद्याचरण यादव, डॉ रोहित बखला ,विकास गुप्ता, मनीष सिन्हा, नवनीत, प्रकाश, साकिब, जफर, अभिषेक सिन्हा, रज्जत सिन्हा,सहित खिलाड़ी एवं स्थानीय लोग शामिल हुए।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …