आयुष स्वास्थ्य शिविर में किया गया लोगों का उपचार,बीमारी से बचने दी गई जानकारी

Share

अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। बलंगी सप्ताहिक बाजार में गुरुवार को संचालक आयुष एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ केडी मिश्रा के निर्देश पर जिला आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से लोगों में जागरूक करना एवं वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव, उपचार आदि चीजों से लोगों को अवगत कराया गया। शिविर में भारी संख्या में लोगों ने पंजीयन कराया। जिसमें मुख्य रूप से वातरोग, चर्म रोग, ज्वर, कास, प्रतिस्याय, उदर रोग, बवासीर, बालरोग आदि बीमारी के लोगों ने उपचार कराया। इस शिविर में लोगों को मौसमी बीमारी से होने वाले रोगों से बचाव के लिए आयुष काढ़ा वितरण कर पिलाया गया। इसके साथ ही शिविर में मलेरिया, शुगर एवं हिमोग्लोबिन की जांच किया गया। शिविर में श्याम नरेश दुबे, राधिका प्रसाद पांडेय, अशोक कुमार शुक्ल, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, सुरेश कुमार कुशवाहा, सहित अन्य लोगों ने आयुष चिकित्सा पद्यति का लाभ उठाया।

झोलाछाप डॉक्टर से ना कराएं इलाज

शिविर में आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अनिल पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की परेशानी होने पर सरकारी अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराएं। गांव में अंधविश्वास में पड़कर झाड़-फूंक ना कराएं। वही झोलाछाप डॉक्टरों से इजाज ना कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय -समय पर आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता रहेगा। इस दौरान डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, डॉ. आशीष शर्मा, सहित अन्य कर्मचारियों ने शिविर में आए लोगों का उपचार किया और उन्हें आयुष चिकित्सा पद्धति के संन्दर्भ में जागरूक किया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply