पत्थलगांव,26 जून 2024 (घटती-घटना)। पत्थलगांव पीडल्यूडी विभाग के संभागीय लेखाधिकारी आलोक मंडल ने विभाग के ही कर्मचारी की पत्नी बेटी और बच्चे के साथ जम कर गाली गलौच जान से मारने क्ई धमकी देते हुए मार पिट किया गया जिनके विरूध थाने में अपअपराध दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार रात करीबन 7 बजे के आसपास पीडल्यूडी विभाग पत्थलगांव में कार्यरत संभागीय लेखाधिकारी आलोक मंडल ने विभाग के ही कर्मचारी पारस कैथल की पत्नी सुशीला कैथल बेटी सुषमा कैथल और बच्चे मोहित कैथल जो कि अभी मात्र सोलह वर्ष के साथ जम कर मार पिटाई की है। जानकारी अनुसार इस तरह की मार पिटाई वो भी एक महिला उसकी बेटी और बच्चे के साथ किया है। उसे देखने वाले बड़ा भयावह स्थिति बता रहे है। मार पिटाई के वक्त आलोक मंडल की पत्नी भी वही मौजूद थी इस मार पिटाई का वीडियो भी है जिसमे आलोक मंडल सुशीला कैथल की बेटी सुषमा कैथल के साथ भी मार पीट करते दिख रहा है। शासकीय कर्मचारी के द्वारा महिला बेटी और उसके नाबालिग बच्चे के साथ इस तरह की गई मारपीट को पीडल्यूडी विभाग के अधिकारि और कर्मचारी के द्वारा अमानवीय कृत्य कहा जा रहा है। उनका कहना है जब महिला का पति घर मे नही है तब महिला और उसके बच्चे के साथ इस तरह की मारपीट कर आलोक मंडल क्या दिखाना चाह रहा है।आलोक मंडल पीडल्यूडी का अधिकारी जिसने मारपीट की है
आवेदिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मैं सुशीला कैथल पति पारस लाल कैथल निवासी पीडलूडी कालोनी पत्थलगांव में रहती हूं वाहन खड़ी करने को लेकर विभाग के ही आलोक मंडल ने रात्री करीब 7, से 7, 30बजे के आसपास गाड़ी खड़ा करने की बात को लेकर मुझे मेरी बेटी और मेरे बच्चे को जाती सूचक शद में गन्दी गन्दी माँ बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट किया है। जिसमे मेरे चेहरे हाथ पैर में में काफी चोट लगा है। कान में बहुत दर्द हो रहा है। इस तरह के कृत्य करने वाले आलोक मंडल के ऊपर पुलिस कड़ी कार्यवाही करें।
शुशीला कैथल के द्वारा एक मारपीट करने गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने को लेकर शिकायत प्राप्त हुआ है जिसमे हमारे द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर तथ्यों के अनुसार वैधनीक कारवाही की जा रही है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …