अंबिकापुर,@अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से महीनो गायब रहने वाले दो आरक्षक बर्खास्त

Share

अंबिकापुर,26 जून 2024 (घटती-घटना)। बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से गायब रहने वाले दो आरक्षकों के खिलाफ एसपी ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। दोनों आरक्षक बिना किसी सूचना के महीनों से ड्यूटी से गायब थे। एसपी ने आरक्षकों के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कराया था। विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना सीतापुर में पदस्थत आरक्षक विष्णु दयाल सिंह 3 मार्च 23 से कार्रवाई दिवस तक कुल 481 दिनों से अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से गायब थे। रक्षित केन्द्र में पदस्थत आरक्षक प्रवेश मण्डल 30 जून 23 से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रह रहा था। दोनों आरक्षकों के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर विभागीय जांच की गई थी। विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाये जाने एवं उपरोक्त दोनों आरक्षकों को कई बार नोटिस जारी कर विभागीय जांच में सहयोग करने की सूचना दिए जाने के बावजूद भी विभागीय जांच में सहयोग नहीं उपस्थित नहीं होने पर एसपी योगेश पटेल ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। पूर्व में भी दोनों आरक्षकों को गैरहाजिर रहने के सम्बन्ध में सुधार का अवसर दिया गया था। सुधार के कई अवसर प्रदान करने के बाद में दोनों आरक्षकों में कोई सुधार नहीं होने पर आरक्षक विष्णु दयाल सिंह एवं आरक्षक प्रवेश मण्डल कों सेवा से पृथक कर दिया गया है। गैरहाजिर अवधि को काम नहीं वेतन नहीं के आधार पर निराकृत किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply