अंबिकापुर,@सर्पदंश से दो सगी बहनों की मौत

Share

अंबिकापुर,26 जून 2024 (घटती-घटना)। चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में 25 जून की रात को जमीन में सोने के दौरान सांप ने दो सगी बहनों को डंस लिया। दोनों की स्थिति बिगडऩे पर परिजन इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। चिकित्सकों ने दूसरी बहन को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार संजना पिता मोती अगरिया (14) चंदौरान थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर की रहने वाली थी। वह 25 जून की रात को अपनी बहन सुमन के साथ घर में ही जमीन में बिस्तर लगाकर सोर्इं थीं। इस दौरान देर रात को सांप ने दोनों बहनों को डंस लिया था। सुबह उठे तो दोनों उल्टी करने लगे। परिजन को बताने पर दोनों को इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान सुमन की मौत हो गई। वहीं संजना की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने इसे भी मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply