ग्रामीण के बाड़ी में घुस फसलों को किया नष्ट
कोरबा,24 जून 2024 (घटती-घटना)। कोरबा वन मंडल क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में एक बार पुनः हाथियों की सक्रियता बढ़ गई है । जानकारी के मुताबिक बीते दिन 10 हाथियों का झुंड ग्राम पसरखेत से आगे बढक¸र कोरबा रेंज के दरगा होते हुए अब केराकछार पहुंच गया है। हाथियों ने यहां पहुंचने से पूर्व रास्ते में ग्राम बताती में एक ग्रामीण के बाड़ी में लगे फेंसिंग तार व खंभे को तोड़ दिया, इतना ही नही केले और सजी की फसल को भी चौपट कर दिया। डिप्टी रेंजर केशरवानी ने बताया कि बड़ी संख्या में हाथियो के केराकछार पहुंचने से वन अमला सतर्क हो गया है। केराकछार व आसपास के गांव में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सावधान भी कर दिया गया है। वहीं 10 हाथियो के अलावा तीन हाथी धरमजयगढ़ वन मंडल से कुदमुरा रेंज के ग्राम चचिया पहुंच गए है। जिसकी निगरानी वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। कटघोरा वन मंडल के 48 हाथी फिलहाल शांत है। बारिश का मौसम शुरू होने के बाद हाथी अब जगह बदलने लगे हैं। कटघोरा वन मंडल के 48 हाथी अलग-अलग रेंज में डेरा जमाए हुए हैं। एतमानगर रेंज में 26 हाथियों का झुंड कोदवारी के जंगल में है। केंदई रेंज में भी 9 हाथियों का झूंड घूम रहा है। 13 हाथी जटगा रेंज में एक सप्ताह से घूम रहे हैं। विभाग ने बताया के अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना किसी भी क्षेत्र से नहीं आई है। रेंजर देवदा खांडे ने बताया कि हाथी अभी अधिकांश समय जंगल में रह रहे हैं,इसके बाद भी विभाग द्वारा आसपास के गांव के लोगों को सतर्क कर दिया गया है साथ ही जंगल में जाने से मना किया जा रहा है साथ ही जिले के सभी ग्रामीण अंचलों में हाथियों की निगरानी के लिए अलग-अलग टीमें लगाए गए हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …