शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से वार्डवासियों में आक्रोश
रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर-चिरमिरी 06 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक एक में निगम के स्टाफ कॉलोनी में आयुक्त साहब के चहेते ड्राइवर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर निर्माण को लेकर वार्ड वासियों और निगम के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है, बताया जाता है कि आयुक्त साहब की सहमति से अवैध अतिक्रमण कर घर का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत जनप्रतिनिधि ने निगम आयुक्त से भी की है लेकिन उनके द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। लोगों ने यह कहा है कि निगम अपने कर्मचारियों को अवैध निर्माण के लिए संरक्षण दे रहा है वहीं शहर में अन्य निर्माण पर फिर अंकुश क्यों लगाता है उसके राजस्व अधिकारी कर्मचारी उस निर्माण पर कार्यवाही करने से क्यों डर रहे हैं।
विदित हो कि पूरे शहर में किसी भी तरह के अवैध निर्माण के लिए जहां पर आए दिन निगम के राजस्व अधिकारी कर्मचारी वैध तरीके से घर बनाने और नियमों को पालन कर निर्माण की सलाह देते हैं, वही उनके नाक के नीचे निगम से महल 300 मीटर दूर पर पिछले एक पखवाड़े से निगम की भूमि पर कमिश्नर साहब के ड्राइवर द्वारा अतिक्रमण कर एक घर का निर्माण किया जा रहा है जिसको वह किराए में चलाने की मंशा रखता है अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं उससे निर्माण की जानकारी ली गई नहीं काम रुकवाया गया है।
सवाल ये उठता है कि आयुक्त महोदय का ड्राइवर है तो उसके लिए शासन के सभी निर्धारित मापदंड शून्य हो गए हैं? क्या उक्त निर्माण में नव पदस्थ आयुक्त की उसको वरदहस्त सहमति है? और यदि उनकी मौन स्वीकृति नहीं है तो उनके द्वारा उस अवैध निर्माण पर किसी भी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं कराई जा रही है, उनको बार-बार जानकारी देने के बाद भी वह निर्माण कार्य पिछले एक पखवाड़े से चल रहा है, उसे ढाया क्यों नहीं गया क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कोरिया एवम आयुक्त से उनके ड्राइवर के अवैध निर्माण की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से देकर उन से अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग कि है।