अम्बिकापुर@दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे आरोपी किया गया गिरफ्तार

Share

  • थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही…
  • आरोपी के कजे से 01 नग चोरी किया गया दोपहिया वाहन किया गया बरामद…
  • आरोपी पूर्व मे भी चोरी के अपराध मे जेल जा चुका है…

अम्बिकापुर,2३ जून 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी बृज मोहन दास साकिन टेंगनी थाना पटना जिला कोरिया द्वारा दिनांक 10/03/24 कों थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 08/03/24 कों प्रार्थी अपने दोपहिया वाहन प्लेटिना क्रमांक सीजी/ 16/सीडी/ 2230 से ग्राम देवगढ़ शिवरात्रि मेला देखने गया था,जो मोटरसायकल कों बाहर खड़ा कर प्रार्थी मेला देखने चला गया था, प्रार्थी मेला देखकर वापस आया तो प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के दोपहिया वाहन कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 41/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त वाहन कों तेन्दुआ चौक मे वाहन मेकेनिक का काम करने वाला संदेही नीलू साहू अपने कजे मे छुपा कर रखा हैं, मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम नीलू साहू उम्र 27 वर्ष साकिन आंजोकला डांडपारा थाना पटना जिला कोरिया का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर चोरी की मोटरसायकल कों अपने कजे मे छुपाकर रखना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं,आरोपी पूर्व मे भी जिला एम.सी.बी. मे चोरी के अपराध मे जेल जा चुका हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर,सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक राजनाथ, महिला आरक्षक सुनीति राजवाड़े, आरक्षक देवेंद्र सिंह, सुरेन्द्र बारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply