अम्बिकापुर@खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने के मामले में शामिल शातिर अंतर्राज्जीय आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Share


आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार की जा रही सख्त कार्यवाही

अम्बिकापुर,23 जून 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी इसरार अंसारी साकिन धंगरडिहा जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा दिनांक 22/06/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी पेशे से ड्राइवर हैं कि दिनांक 22/06/24 कों प्रार्थी ट्रक क्रमांक सीजी/30/ए/0103 कों लेकर दुर्ग जा रहा था जो बीच रास्ते मे रात्रि होने से अम्बिकापुर सांढ़बार बैरियर सिंह ढाबा के पास ट्रक कों खड़ी कर सो रहा था कि देर रात डीजल टंकी से आवाज़ आने पर देखा तो दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के ट्रक के डीजल टंकी से डीजल चोरी कर रहे थे,प्रार्थी एवं अन्य आसपास के लोगो द्वारा दोनों अज्ञात व्यक्तियों का पीछा करने पर दोनों अज्ञात व्यक्ति मौक¸े से फरार हो गए, आरोपियों द्वारा ट्रक के डीजल टंकी से लगभग 140 लीटर डीजल किमती लगभग 14000/- रुपये की चोरी कर ली गई हैं, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/24 धारा 379, 34 भा. द. वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम कों घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल एवं आसपास की घेराबंदी कर मामले मे शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के प्रयास से साढ़बार मंदिर के पीछे से एक आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम दीपु प्रजापति उम्र 25 वर्ष साकिन सिलपुर निगवानी अनूपपुर थाना कोतमा मध्यप्रदेश का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर डीजल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कजे से ट्रक से चोरी किया गया डीजल मे से 35 लीटर डीजल कुल कीमती लगभग 3500/-रुपये जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामले मे शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा,मुकेश चौधरी,नगर सैनिक मिथलेश दुबे शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply