अम्बिकापुर@माता राजमोहिनी देवी की जीवनी को आत्मसात करने की जरूरत

Share

अम्बिकापुर 06 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी की पुण्यतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. एसएस सेंगर के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पीके जायसवाल की अध्यक्षता, कुलपति के निज सहायक डॉ. पीसी चौरसिया, कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बिकापुर एवं बलरामपुर तथा आलू अनुसंधान एवं शीतोष्ण उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र, मैनपाट के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष क्रमश: डॉ. रविन्द्र तिग्गा, डॉ. विद्यानिधि गौतम, डॉ. पीएस राठिया सहित मार्गदर्शन संस्थान कृषि महाविद्यालय, अम्बिकापुर के संचालक मानवेन्द्र प्रताप सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में मनाई गयी। कुलपति एवं सभी अतिथियों ने महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित माता राजमोहिनी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। कुलपति ने माता राजमोहिनी देवी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन डॉ. एसके सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एके सिंह ने किया। महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. एके पालीवाल, डॉ. जीपी पैंकरा, डॉ. पीके भगत, डॉ. आरएस सिदार, डॉ. नीलम चौकसे, डॉ. रुथ एलिजाबेथ एक्का, डॉ. राहुल आर्य, डॉ. रंजीत कुमार, अरुणिमा त्रिपाठी, किरण तिग्गा, डॉ. जहार सिंह व डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, यमलेश कुमार निषाद, धीरेश पाण्डेय, लिली रश्मि एक्का, देवेंद्र सिंह पैकरा, कान्ता कुजुर, सरस्वती शुक्ला, दीपक पाण्डेय, दशरथ दास एवं महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं सहित कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा आलू अनुसंधान एवं शीतोष्ण उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र, मैनपाट के विषय वस्तु विशेषज्ञ व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply