अंबिकापुर,@एस.डी.एम की गिरफ्तारी नागरिक समाज की नैतिक जीत

Share


अंबिकापुर, 22 जून 2024 (घटती-घटना)। नंगे पांव सत्याग्रह के संयोजक राजेश सिंह सिसोदिया ने सरगुजा जिले के ऊदयपुर एस.डी.एम श्री भागीरथ की गिरफ्तारी को ऐतिहासिक व नागरिक समाज संगठनों की नैतिक जीत बताया है। जजगी निवासी श्री कन्हई राम बंजारा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हैं और दूसरी तरफ राजस्व विभाग के अधिकारियों की अक्खड़ व्यवहार है।
दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को प्रारंभ हुए नंगे पांव सत्याग्रह के दूसरे चरण की प्रमुख मांगों में राजस्व विभाग को जवाबदेह बनाना एवं सरगुजा में भू-व्यसथापन शामिल हैं। दरिमा तहसील में नंगे पांव सत्याग्रह द्वारा दी गई भूमि संबंधी जायज शिकायतों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहां की तहसीलदार द्वारा ऐसी शिकायतों पर उदासीनता चिंता का विषय है। इन मांगों को लेकर दिनांक 18 अगस्त से सत्याग्रह द्वारा दरिमा तहसीलदार कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply