मैनपाट,@हाथी प्रभावित ग्रामीणों ने सीतापुर विधायक के समक्ष सुनाई समस्याएं

Share


मैनपाट,22 जून 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जब हाथी प्रभावित उडूमकेला,कंडराजा क्षेत्र में पहुंचे तो आशियाना उजड़ने से परेशान ग्रामीणों ने उनके समक्ष समस्याओं की झड़ी लगा दी। हाथी पभावितों ने कहा कि बारिश के मौसम में घर क्षतिग्रस्त होने से उन्हे कई तरह की जटिल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे — छोटे बच्चों को ले वे परिवार सहित भोजन और सिर छिपाने के लिए दूसरे के मदद के मोहताज हो गए हैं। वन विभाग की पहल पर उन्हे आंगनबाड़ी, कोरवा आश्रम में शरण मिला है मगर 30 परिवार के 70 से अधिक सदस्य कैसे इन संकीर्ण भवन में रात गुजारते होंगे आसानी से समझा जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि अब स्कूल खुलने वाला है,ऐसी स्थिति में बच्चों की शिक्षा कैसे होगी यह भी उनके समक्ष बड़ा बन गया है। किसी प्रकार चावल सहित अन्य राशन की मदद की मदद तो पहुंच रही है मगर बार बार भटकने,भीगने से बीमार पड़ रहे बच्चों, परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है,आश्रय स्थल पर शिविर लगा उपचार की सुविधा मिलनी चाहिए। प्रभावितों ने यह भी कहा कि यदि शीघ्र मुआवजा मिल गया तो वे समय रहते मरम्मत कर लेंगे अथवा उन्हे भटकने मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते हुए विधायक ने वन अधिकारियों से प्रभावितों को अविलंब मुआवजा राशि देने कहा, इसके अलावा अन्य समस्याओं के निराकरण के भी निर्देश दिए। विधायक रामकुमार टोप्पो अपने समर्थकों और अधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल से हाथी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के हाथी प्रभावित क्षेत्र उडूमकेला में पहली बार विधायक को देख ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इस गांव में विधायक पहुंचे। विधायक ग्रामीणों की परेशानी से अवगत होते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
सीतापुर अस्पताल
का भी किया निरीक्षण
विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर अस्पताल का भी निरीक्षण किया। बिजली गुल रहने पर जनरेटर के उपयोग में देरी पर उन्होंने फटकार भी लगाई। इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य कर्मचारियों, स्टाफ नर्स से भी बातचीत करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने कहा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply