Breaking News

नई दिल्ली@लेडी डॉन अन्नू एवं दो शूटर्स ने अमन पर दागी 37 गोलियां

Share


नई दिल्ली 21 जून 2024 (ए)।
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित बर्गर किंग में हुए हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मृतक अमन काले रंग की शर्ट में बैठा हुआ है। और लेडी गैंगस्टर अन्नू उसके सामने बैठी हुई है। तभी अमन के पीछे बैठे दो शूटर्स उस पर फायरिंग करनी शुरू कर देते हैं। अमन बचने के लिए कैश काउंटर के पीछे कूद जाता है, लेकिन दोनों शूटर उसका वहां भी पीछा करते हैं। इस दौरान दोनों शूटर्स 37 से ज्यादा गोलियां दाग देते हैं, जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो जाती है।
मामला बीते मंगलवार 18 जून का है। दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के आउटलेट में दो पक्षों में गोलीबारी की घटना होती है। पुलिस जब मौके पर पहुंचती है तो एक युवक की खून से लथपथ लाश वहां पड़ी होती है। पुलिस बर्गर किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी जाती है। पहले तो पुलिस को दो पक्षों में मामूली विवाद में हुई गोलीबारी की घटना लगती है, लेकिन जब केस की परत दर परत खुलना शुरू होती तो मामला गैंगस्टर्स से जुड़ा मिलता है. इस पर पुलिस के कान खड़े हो जाते हैं.


सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल के दौरान इस हत्याकांड की सबसे मुख्य कड़ी अन्नू पर
पुलिस की निगाह टिक जाती है. पुलिस को शक था कि अमन को बर्गर किंग में हनीट्रैप के तहत बुलाया गया था, क्योंकि अमन के साथ बर्गर किंग में अन्नू भी मौजूद थी. अमन की हत्या के बाद वह बर्गर किंग से भाग गई थी. साथ ही अमन का मोबाइल और पर्स भी अपने साथ ले गई थी, क्योंकि अमन के पास से पुलिस को कुछ नहीं मिला था.


सूत्रों की मानें तो अन्नू हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. वो करीब छह महीने पहले अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ गई थी. अन्नू पर जरायम की दुनिया में कदम रखने का जुनून सवार था और फिर उसने लॉरेन्स बिश्नोई नहीं बल्कि, हिमांशु भाऊ का साथ चुना. उसके बाद अन्नू ने अपना घर छोड़ दिया और अपने परिवार से नाता तोड़ दिया. अन्नू के परिवार ने बेटी के किडनैपिग का मुकदमा भी हरियाणा में दर्ज करवा रखा है.


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply