अंबिकापुर@अभियान चलाकर की गई 112 से अधिक मुसाफिरों की जांच

Share


अंबिकापुर,21 जून 2024 (घटती-घटना)। जिले मे बेहतर क¸ानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी आपराधिक तत्वों से जिले की सुरक्षा हेतु दीगर प्रान्त से जिले मे व्यवसाय करने एवं गुजर बसर करने आए मुसाफिरो संदिग्धों की जांच पड़ताल कर सभी मुसाफिरो की थाना मे मुसाफिरी थाना मे दर्ज कर फिंगरप्रिंट एवं अधतन फोटोग्राफ लेने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे सरगुजा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में थानावार पुलिस टीम द्वारा भीतरी कॉलोनियो एवं रिहायशी क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाई गई।
मुसाफिर चेकिंग अभियान के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा विभिन्न कॉलोनियो मे किराए में निवासरत एवं जगह जगह घूम कर अपना व्यवसाय एवं अन्य कार्य करने वाले कुल 112 से अधिक मुसाफिरों को तलब कर पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेजो की जाँच की गई, पुलिस टीम द्वारा मुसाफिरो से प्राप्त पहचान पत्र का भौतिक सत्यापन कर मकान मालिकों को मुसाफिरो से संबंधित जानकारियों को थाने में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, मुसाफिरो कों जिले मे आने पर सम्बंधित थाना मे आकर अपनी मुसाफिरी दर्ज कराने तथा अपना व्यवसाय, एवं काम करने की जगह, मोबाइल नंबर, स्थाई निवास के पहचान के लोगो की जानकारी मोबाइल नंबर आदि महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत करने के साथ ही मौक¸े पर ही मुसाफिरो के फिंगरप्रिंट लिए गए,मुसाफिरो कों पुलिस टीम द्वारा क¸ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कड़ी चेतवानी दी गई, किसी भी अनैतिक गतिविधियों/अपराधों मे शामिल होना पाये जाने पर सख़्ती से वैधानिक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply