रायपुर@आग लगने से छतीसगढ़ लोक आयोग के दफ्तर में मचा हड़कंप

Share


रायपुर,20 जून 2024 (ए)। भीषण गर्मी में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। दो दिन पहले समग्र शिक्षा कार्यालय में भीषण आग लगी थी, अब छतीसगढ़ लोक आयोग में आग लगने की खबर है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची हुई है, आग बुझाने का काम जारी है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पायी है। छत्तीसगढ़ लोक आयोग का कार्यालय नगर निगम के पास है। आग को देखते हुए दफ्तर को खाली कराया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडç¸यों ने आग पर काबू पाया। घटना कुछ देर पहले की बतायी जा रही है। हालांकि आग में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक अभी कार्यालय में धुआ भरा हुआ है, इसलिए अभी नुकसान की जानकारी नहीं मिल पायी है। आग बुझाने के बाद ही स्थिति का आकलन किया जा सकेगा।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply